बरेली । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 129 भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा प्राचीन वाल्मीकि मंदिर सिटी सब्जी मंडी से भव्य रूप से निकाली गई । मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भगवान वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान वाल्मीकि की आरती कर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभ आरंभ किया

इस अवसर पर कैंट विधायक ने कहा कि भगवान वाल्मीकि की के आदर्श पर हम सबको चलना चाहिए उन्होंने अपनी कलम से हिंदुओं का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ रामायण लिखी हमें भी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

महापौर उमेश गौतम ने कहा भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा सामाजिक सद्भावना एवं अपनी संस्कृति के लिए बरेली में जानी जाती है यह शोभा यात्रा कौमी एकता की मसाल प्रज्वलित कर सामाजिक सद्भावना को मजबूत करती है शोभा यात्रा अध्यक्ष अजय रत्नाकर ने मुख्य अतिथि को पगड़ी साल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।



शोभा यात्रा स्वागत अध्यक्ष विशाल सिंह बिंदु ने और शोभा यात्रा प्रभारी सानू चौधरी ने शोभायात्रा में आए अतिथियों को सम्मानित किया शोभा यात्रा का जगह-जगह विभिन्न संप्रदायों और संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया । शोभा यात्रा में सम्मिलित काली का अखाड़ा भारत माता की झांकी मराठा ढोल मथुरा का मशहूर मयूर नृत्य और समस्त क्षेत्र से आई सुंदर-सुंदर झांकियां और शानदार बंद लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम का संचालन नीरज वाल्मीकि शानू चौधरी ने किया।

इस अवसर पर रणजीत सिंह कोठारी, मनोज भारती , मनोज थपलियाल , सुनील बाल्मीकि , सुरेंद्र चौधरी , विकास डिस्को , प्रभात कुमार , अंकित आर्य , सुनील , भारत , मुकेश बाबू वाल्मीकि , अमरीश कठेरिया , लखन वाल्मीकि , राहुल राज ,आकाश वाल्मीकि , रजत वाल्मीकि, विशाल सिंह , विनीत भारती , डालचंद , शिशुपाल कठेरिया ,उदय प्रताप सिंह , कुणाल वाल्मीकि , चंचल वाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि ,रचित वाल्मीकि , अनिल रत्नाकर ,राघव रत्नाकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।