भारतीय बजरंग दल की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष बरामद कर मामले को दर्ज किया

प्रतिबंधित पशुओं का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा

बरेली। आंवला कोतवाली इलाके मैं प्रतिबंधित पशुओं का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गांव दरावनगर नगर में कोतवाली पुलिस ने भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर गौ वंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की। इस बाबत भारतीय बजरंग दल के पंडित अमित शर्मा ने बताया, मंगलवार की रात को उनको सूचना मिली कि उक्त गांव में गौ पशुओं का अवैध कटान हो रहा है। उन्होंने कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्रतिबंधित पशुओं के अवशेषों को देखा। उन्होंने बताया क्षेत्र में लगातार अवैध कटान हो रहा है। यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है । कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया अज्ञात के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया गया है ,जल्द ही दोषियों को पड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी।