भुगतान की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश आशा वर्कस यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आशा व आशा संगिनी को ₹10,000 प्रति माह की पेंशन दी जाए

बरेली। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी देवी जिला अध्यक्ष शिव वती साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया और बताया कि वर्ष 2017 से अब तक सेवा के दौरान दुर्घटनाओं में और अन्य कार्यों में जान गंवाने वाली आशाओं व आशा संगिनी के आश्रित को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए और जो आशाएं अशक्त हो गई है आशा व आशा संगिनी उनको ₹10,000 प्रति माह की पेंशन दी जाए ,

भुगतान की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश आशा वर्कस यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भुगतान की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश आशा वर्कस यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आशा संगीनियों को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाए काम के घंटे तय किए जाएं तथा वाउचर प्रथम हटाकर न्यूनतम वेतन ₹21,000 तय किया जाए आशा संगिनी को वार्षिक अवकाश एवं मातृत्व अवकाश एवं कार्य स्थलों में सुरक्षा की गारंटी दी जाए , 8 माह से बकाया आशा व आशा संगिनी बहनों को ₹1500 वाला राज्य बजट वाला भुगतान नवंबर तक कराया जाए अन्यथा नवंबर के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर जाने को मजबूर हो जाएगी आशाओ ने कहा कि कार्य करने वाला पीवी आई जो आशाओं का भुगतान होता है एक साल से नहीं हुआ है उसको तत्काल कराया जाए ज्ञापन देने वालों में मंजू पटेल , मिथिलेश गंगवार , चित्रा देवी , शकुंतला , किरण , लता , हीराकाली , निर्मला देवी , लज्जा देवी , अनीता देवी , सर्वेश कुमारी, सरोज कुमारी , सुशीला देवी , हसीन बानो , मंजू मिश्रा , मनोरमा , मिथिलेश , ममता , किरण , चंद्रकांता सुशीला देवी , कामनी देवी , हसीन बानो मीरा देवी , मंजू मिश्रा आदि आशाएं उपस्थित रही।