मतदाता जागरूकता को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट ने किया जागरूक

जिनका पहचान पत्र नहीं है और ना ही वोटिंग लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया है

बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा नए वोटरों को मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर जागरूक किया। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष शीला कश्यप ने कहा हम गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं जिनका पहचान पत्र नहीं है और ना ही वोटिंग लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया है। ऐसे लोगों को हमारी संस्था की ओर से जागरूक किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट ने किया जागरूक
मतदाता जागरूकता को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट ने किया जागरूक

वही हर्ष लाल गंगवार ने कहा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना ही संस्था का उद्देश्य हैं। वही हर्ष लाल गंगवार ने कहा कि वोटर लिस्ट को लेकर एडीएम एफआर से मिले हैं उन्होंने फॉर्म दिए हैं जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं हैं उनके नाम जुड़वाने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान कलेक्ट पहुंची शालिनी सक्सेना, रानी देवी साक्षी शर्मा, शशि चंद्र, कंचन, निर्मल सिंह, पूनम देवी, कृष्णा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।