बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान का यौमे पैदाइश है इसी दिन आई एम सी की स्थापना हुई थी इस मौके पर आई एम सी हर वर्ष बड़े आयोजन कर जश्न मनाती है इस वर्ष मुस्लिम समस्याओं को लेकर देहली में प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में मौलाना के बाहर होने के करण बड़े आयोजन स्थगित कर दिए गए।
आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के मौलाना के गैर मौजूदगी में मदरसा रजवी दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम में खास आयोजन मुफ्ती एहसानुल हक़ चतुर्वेदी ने किया जिस का आगाज़ तिलावत ए कुरान से किया गया जिसमे मौलाना की सेहत उम्र में बरकत के लिए दुआ के साथ मुल्क में अमन चैन ,इत्तेहाद,और तरक्की की दुआ की गई।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आई एम सी प्रमुख की यौमे पैदाइश और स्थापना दिवस मनाया गया पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मुबरबाद पेश की।
इस मौके पर मौजूद रहे मौलाना एहसानुल हक़ चतुर्वेदी,मुनीर इदरीसी,साजिद सक्लेनी, अफ़जाल बैग,फरहत खान,तकदीरूल हसन,अतहर खान,शब्बीर हुसैन, दानिश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।