Hamas attack on Israel: इजराइल ने तेल अवीव में हुए फिलिस्तीन के हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। इजराइल के जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन के गाजापट्टी में कई टॉवर ध्वस्त हो गया हैं। बता दें कि फिलिस्तीन ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट हमले किए हैं। फिलिस्तीन ने दावा किया है कि उसने गाजापट्टी से लगे कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है। हमास के लड़ाकों ने गाजापट्टी से सटे इलाकों में जमकर फायरिंग की हैं। हमले के चलते तेल अवीव समेत कई इजराइली शहरों में अलर्ट जारी किया। वहीं, इजराइल ने जबरदस्त काउंटर अटैक किया है। एयर स्ट्राइक कर दी है और जमीन से जमकर फायरिंग कर रहा है।
वहीं इजराइल पर रॉकेट हमले के बाद हमास ग्रुप की तरफ से बयान जारी कर अरब देशों को इजराइल से दूर रहने की चेतावनी दी है। हमास की तरफ से कहा गया है कि इजराइल कोई शांति प्रिय देश नहीं है और यह कभी एक अच्छा पड़ोसी नहीं बन सकता। यह दुश्मनों का देश है और हमें इसे रोकना होगा। हालांकि, अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, यूक्रेन सभी ने इजराइल को समर्थन देते हुए एक स्वर में कहा है कि इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है। जानकारी के मुताबिक, हमास के हमले में अबतक 24 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इज़राइल ने ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स शुरू किया। उसने तीसरे गाजा टॉवर को नष्ट कर दिया।#Israel #Hamas pic.twitter.com/qVVpspk2ML
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) October 7, 2023
दुश्मन को चुकानी होगी कीमत: बेंजामिन नेतन्याहू
हमास के हमले के बाद इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के बाद जंग का ऐलान करते हुए कहा कि “हम जीतेंगे।” उन्होंने कहा, “हमारे दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी होगी, जैसा वे कभी सोंच भी नहीं सकते।” इजराइल ने अपनी सेना को हवाई से लेकर समुद्र और ग्राउंड अटैक का आदेश दिया है। इजराइली रक्षा मंत्रालय की तरफ से सेना को हर तरफ से हमले करने के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्य रूप से गाजा पट्टी को निशाने पर लिया है।