माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मोटीवेशनल टॉक का हुआ आयोजन

आज Elysium नाम से बरेली में उनकी खुद की फर्म हैं।

बरेली । माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को मोटीवेशनल टॉक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता विद्यालय के भूतपूर्व छात्र चरक हंसल थे । चरक हंसल पेशे से आर्किटेक्ट हैं । उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी छात्र व छात्राओं को समय प्रबंधन पर ज़ोर देने के लिए किया । उन्होंने कहा कि अगर आपने समय प्रबंधन में महारत हासिल कर ली तो सफलता आपके कदम चूमेगी । चरक ने अपनी सफलता की कहानी बच्चों को बताई कि कैसे उन्होंने विज्ञान वर्ग से बारहवी करने के पश्चात आर्किटेक्ट के क्षेत्र को चुना और उसमे सफल हुए । आज Elysium नाम से बरेली में उनकी खुद की फर्म हैं।

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मोटीवेशनल टॉक का हुआ आयोजन
माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मोटीवेशनल टॉक का हुआ आयोजन

उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत ही अमूल्य पाठ पड़ाया कि सफलता का अर्थ केवल धन, प्रसिद्धि या अच्छा कॅरिअर नही बल्कि मानसिक शांति, आपकी खुशी व संतुष्टि है । सफलता का अर्थ रिश्तों का बलिदान नही अपितु रिश्तों को संभालना व उनका ध्यान रखना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके तथा अतिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत करके हुआ ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डा सौरभ कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार व समस्त शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे |
अंत में प्रबंधक ने चरक हंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।