मुगल दरबार में कथक के विद्यार्थियों ने जीता दिल

लाइव ट्रैक पर दरबारी नजराना और अदा ए पेशकार को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया

बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा में रविवार की शाम कथक के विद्यार्थियों के नाम रही। विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका मुगल दरबार में सलामी से अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद लाइव ट्रैक पर दरबारी नजराना और अदा ए पेशकार को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। महफिल ए इश्क में अपनी कथक प्रतिभा से विद्यार्थियों ने सभी को अचंभित किया।

मुगल दरबार में कथक के विद्यार्थियों ने जीता दिल
मुगल दरबार में कथक के विद्यार्थियों ने जीता दिल
मुगल दरबार में कथक के विद्यार्थियों ने जीता दिल
मुगल दरबार में कथक के विद्यार्थियों ने जीता दिल

नृत्य नाटिका को कोरियोग्राफ कथक गुरु रियाश्री चटर्जी, देबाज्योति नस्कर और अंशू शर्मा ने किया। इसमें कथक के विद्यार्थी आहना, अभया, गौरिका, अंतरा, रिद्म, समीक्षा, लघिमा, नितारा, प्रियभाषिनी, सपना, सुषमा, आराध्य, हितिका, करुण्य, वरनी, निष्ठा, एश्वर्य, प्रज्ञा, खुशी, अंशू, क्षमा, दीक्षा ने मंच पर प्रस्तुत किया। इंट्रूमेंट पर इनका साथ उमेश मिश्रा (सारंगी), कुंवर पाल (सितार), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), आदित्य मिश्रा (तबला), सुमन बिस्वास (पखावज), सोनू पांडेय (बांसुरी) ने दिया। जबकि बोल पढ़ंत देबाज्योति नस्कर और रियाश्री चटर्जी के रहे। संगीत संपादन रियाश्री चटर्जी ने किया, जबकि स्टेज डिजाइनिंग देबाज्योति नस्कर ने की। इस मौके पर श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति , आशा मूर्ति , उषा गुप्ता , एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, डा. अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।