मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

रोटरी क्लब बरेली साउथ के विराट दशहरा मेला के दूसरे दिन स्नेहा गुप्ता और अरशद खान का रहा जलवा

बरेली । रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा आयोजित विराट दशहरा मेला का उद्घाटन जिला अधिकारी रविंद्र कुमार आई ए एस के द्वारा किया गया । मां भगवती की पूजा अर्चना करने के उपरांत मुख्य अतिथि को रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव हरीश मलिक, मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, सह मेला डायरेक्टर आशीष मेहरोत्रा, उमेश तलवार, संजय गर्ग, कपिल अग्रवाल, राजीव बूबना प्रदीप मधवार, राजीव तनेजा ने मेला भ्रमण कराया ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

वन राज्य मंत्री अरून कुमार और बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले में मौजूद रहे ।
कैंप कार्यालय पर पूर्व मेयर डॉक्टर आई एस तोमर, पूर्व गवर्नर रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व गवर्नर डॉक्टर रवि मेहरा,
द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

मुख्य अतिथि जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के द्वारा कैंप ऑफिस से शहर वासियों को संबोधित किया और सभी को दशहरे की शुभकामनाएं प्रेषित की । कैंप ऑफिस का घनश्याम खंडेलवाल, विमल रेवाड़ी , चंद्र प्रकाश, चरण कमल सिंह, संजय अग्रवाल, शिवकुमार पोरवाल के द्वारा संचालन किया गया ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

मेले को पूर्ण रूप से एयरटेल के 5 जी नेट वर्क के साथ जोड़ा गया है । सभी दर्शक मेले में 5G सुविधा का आनंद ले रहे हैं ।
आज गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए ।
ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन मेले के दौरान किया गया ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

 

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

डांस बरेली डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग दो वर्गो में आयोजित की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित मल्होत्रा ,रमेश वार्ष्णेय, राजीव जैन, दिनेश गोयल,डॉक्टर अमित अग्रवाल, रतन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, एस के भारद्वाज, पंकज टंडन, राजीव अग्रवाल , मनोज अग्रवाल , शिशिर पांडेय , वीरेश कुमार मित्तल, विभोर भरतरिया, का योगदान रहा । मंच का संचालन संदीप मेहरा के द्वारा किया गया ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि धुले सुशील चंद्रभान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया । साउथ की मशहूर अदाकारा स्नेहा गुप्ता और कॉमेडी किंग खान अरशद खान और ऊर्जा डांस ग्रुप द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति से आए हुए मेहमानों और दर्शकों का दिल जीत लिया । कॉमेडी किंग ने एक से बढ़कर एक मसालेदार किस्से सुनाए और दर्शकों में हंसी का माहौल बना दिया ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

सांस्कृतिक कार्यक्रम को कामयाब बनाने में मनोज सेठी, पंकज अग्रवाल, पवन जायसवाल, राजकुमार खंडेलवाल, सुजीत जायसवाल, रजत खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, संचित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, योगेंद्र गोयल ,सतीश अग्रवाल, डॉ मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अचल कुमार, रचिन गुप्ता, राकेश धीरवानी, सुनील सोंधी , शोभित अग्रवाल, योगेश ग्रोवर, आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।

मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा
मेले में बरेली के बच्चों ने दिखाई अपनी डांस और गायन की प्रतिभा

आतिशबाजी द्वारा मुख्य अतिथि के आगमन तोप द्वारा पुष्प वर्षा कर सलामी दी गई । मेले में लगे विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल और आइसक्रीम के स्टॉल पर अच्छी भीड़ रही ।