इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का रविवार को 23वां दिन है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि वो गाजा में घुस चुकी है। यहां जमीनी हमले कर रही है। आईडीएफ ने देर रात गाजा में जमीनी स्तर पर हमले को तेज कर दिया। हमले का एक वीडियो भी जारी किया। IDF ने बताया कि वे हमास आतंकियों की लोकेशन ट्रेस करके उनके ठिकानों को तबाह कर रहे हैं।
उधर, बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने गाजा का युद्धक्षेत्र घोषित कर दिया है और लोगों से गाजा छोड़ने को कहा। वहीं, भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि हमास के खिलाफ युद्ध सेकेंड स्टेज पर पहुंच गया है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि यह एक लंबा युद्ध होगा। हम लड़ेंगे, जीतेंगे। हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और न ही पीछे हटेंगे। इसे नेतन्याहू ने इजराइल का स्वतंत्रता का दूसरा युद्ध बताया।
हमास की कैद में 229 बंधक
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के परिजनों से मुलाकात की है। हमास की कैद में 229 बंधक हैं। इनके परिजन काफी समय से प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलने की मांग कर रहे थे। सभी लोग बंधकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। उनका कहना था कि सेना हमास के अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बना रही है। इन्हें सुरंगों में बंधकों को रखे जाने की खबर हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।