राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र है शांति और भाईचारा

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र शांति और भाईचारा है

बरेली । एफ आर इस्लामिया इंटर कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य तौकीर सिददीकी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता लोगों के बीच मतभेदों को पाटने में मदद करती है और सदभाव व समझ को बढ़ावा देती है। सभी छात्र अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र की एकता और अंखडता के लिए निरन्तर कोशिश करें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र शांति और भाईचारा है। हिंदू और मुसलमान उस खूबसूरत दुल्हन की दो आंखें हैं जो भारत है। इसे अधिक खूबसूरत बनाने के लिए हमें आपस में मेल मिलाप से रहना चाहिए। राष्ट्रीय एकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा 11 के अयान खान प्रथम, शोएब द्वितीय तथा हम्माद खान तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नदीम उज जफर, डॉ मेहंदी हसन, नवेद इस्माइल, आकिल यार खान सहित तमाम शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।