राष्ट्रीय एकता के प्रतीक: सरदार वल्लभ भाई पटेल

प्रसार भारती द्वारा निर्मित एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई

बरेली । साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा इस अवसर पर छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन एवं कार्यों पर आधारित प्रसार भारती द्वारा निर्मित एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई ।

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक: सरदार वल्लभ भाई पटेल
राष्ट्रीय एकता के प्रतीक: सरदार वल्लभ भाई पटेल

कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा प्रो. प्रीति पाठक एवं अन्य शिक्षिकाओं मीनू बंग, श्रद्धा मिश्रा, सोनिया हुसैन ने सरदार पटेल के जीवन एवं कार्यों से छात्राओं को अवगत कराया और उनके कुछ संस्मरण सुनाकर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता सुनिश्चित करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया l शोधार्थी अमित कुमार एवं छात्राओं सबा हुसैन, सुप्रिया गुप्ता, अनूरा यादव, अलीशा, रचना सागर ने भी सरदार पटेल पर अपने विचार प्रस्तुत किये l कार्यक्रम मे लगभग 50 छात्राएँ उपस्थित रहीं l कार्यक्रम का संचालन मीनू बंग ने किया । अंत मे विभागाध्यक्षा प्रो. प्रीति पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया l