लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन

महापुरुष को हम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम से जानते हैं

बरेली। संपूर्ण क्रांति के प्रणेता  लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सिविल लाइन स्थित होटल सभागार में राजेंद्र बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई।

मुख्य अतिथि अतिथि देश के प्रसिद्ध नवगीत कर रमेश गौतम ने कहा कि देश में बहुत से महापुरुष हुए जिनके विचार आज भी समाज में दीप्ति मान है। उन्होंने कहा कि सत्य के संघर्ष संघर्ष जिनके दर्शन था ऐसे महापुरुष महापुरुष को हम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि आपातकाल के काले दिनों में निरंकुश सत्ता के विरुद्ध उन्हीं की हुंकार से देश का नौजवान सड़कों पर निकल पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा हम समाज ऐसा बनाना चाहते हैं जहां व्यवस्था ही व्यक्ति की पाठशाला हो जहां भाभी पीढ़ी पीढ़ी नैतिकता का पाठ पढ़ सके। गोष्ठी में भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कुमार अटल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जिन्होंने तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष कर लोकतंत्र की पुनः बहाली की। उन्होंने आवाहन किया कि देश की भाभी पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना चाहिए। यह भी मांग की की पाठ्यक्रम में तानाशाही के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई को शामिल किया। इस मौके पर मौके पर वेद प्रकाश वर्मा , विनोद कुमार गुप्ता , राजेंद्र चौधरी , सुरेश बाबू मिश्रा , महेश सक्सेना सक्सेना , बाबूराम , अरुण कुमार ने भी संबोधित किया।