विद्यालयों के संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर बैठक

समिति का 31 दिसम्बर तक सदस्यता अभियान चलाकर स्कूल संचालकों को संगठन से जोड़ा जाएगा

बरेली । मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों का संगठन बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंदाकिनी टावर बरेली पर संपन्न हुई जिसमें विद्यालयों के संचालन के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श हुआ हुआ बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने की बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता हृदय सिंह ने किया ने किया बैठक में मुख्य रूप से संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा की प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश समिति में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जाए हर जिले से एक एक स्कूल संचालक को प्रदेश कार्यकरणी में स्थान दिया जाए यह प्रस्ताव सर्व समिति से पास किया गया हर प्रदेश के पदाधिकारी को अन्य जिले का प्रभारी बनाया जाए जिले में शीघ्र ही जिला संगठन का विस्तार भी किया जाए यह प्रस्ताव प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए किए गए समिति के ऑडिटर बीके गुप्ता जी ने कहा कहा कि संगठन की मासिक बैठक शांति पब्लिक इंटर कॉलेज छोटी बिहार में रखी जाए सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया आगे भविष्य में इसी विद्यालय में मासिक बैठक हुआ करेगी समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने बताया कि शासन विद्यालय के मानकों के संबंध में बार-बार बदलाव कर रहा है जो उचित नहीं इस सत्र में मान्यताओं से संबंधित दो शासनादेश निकाले गए हैं जो उचित नहीं उचित नहीं बार-बार मान्यता प्राप्त विद्यालयों की चैंकिंग के नाम पर एक ही सूचना बार बार मांगकर विभाग स्कूल संचालकों को परेशान कर रहा है । चाहे शाशन हो या विभाग द्वारा स्कूल संचालकों का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा । शीघ्र ही स्कूलों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिष्टमंडल बीएसए से मिलकर अपनी बात रखेगा
प्रदेश सचिव ग्रीष पटेल ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा समिति का 31 दिसम्बर तक सदस्यता अभियान चलाकर स्कूल संचालकों को संगठन से जोड़ा जाएगा ।
इस अवसर पर सर्वेश पाठक विजय बहादुर सक्सेना,हिरदेश सिंह,अवनींद्र स्नातक,राजीव यादव,ग्रीष पटेल,वीके गुप्ता,संतोष राठौर,मो0 फराज सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।