बरेली। अखिल भारतीय युवा कोली , कोरी समाज के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल कोली ने बताया कि अखिल भारतीय युवा कोली , कोरी समाज के तत्वावधान में विगत वर्षों की भाँति वीरांगना झलकारी बाई जयन्ती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक संगठन के जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार के आवास निकट दूल्हा मियाँ की मजार मोहल्ला कठघर किला पर 05 नबम्बर दिन रविवार दोपहर 12.00 बजे सम्पन्न होगी । जिसमें उक्त जयन्ती समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं संगठन के विषय में चर्चा करके उसको अन्तिम रूप दिया जायेगा।