बरेली। थाना कैन्ट के नकटिया निवासी एक युवती ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी शादी का झाँसा देकर सम्बंध बनाता रहा जब पीड़िता गर्भ से हुई तो 7 माह की गर्भावस्था में बहला फुसला कर बिथरी चेनपुर के गांव उड़ला जागीर ले गया जहाँ अपने अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर मारपीट की और निजी अस्पताल में बच्ची पैदा होने पर कहीं दफना दिया साथ ही पीड़िता को इंजेक्शन देकर तीन दिन तक बेहोश रखा। पीड़िता ने बताया कि कप्तान के आदेशानुसार 26 सितम्बर को मामला दर्ज किया गया परंतु अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए है वह तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दे रहे हैं पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।