श्रद्धा पर्व पर किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

कार्यक्रम का संचालन ममता गर्ग और विजय अग्रवाल ने किया

बरेली । परम पूज्य आचार्य सुधांशु जी महाराज की कथा 5 अक्टूबर से सांय 5 बजे से श्री कृष्ण कथा स्थल श्री त्रिवटी नाथ मंदिर प्रांगण में होने जा रही है। कथा की पूर्व संध्या पर सत्संग स्थल पर पंडित संजय सारस्वत के द्वारा गणेश पूजन कराया गया ।

गणेश पूजन में विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल, महामंत्री पवन कुमार अरोड़ा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र नाथ खुराना, कथा संयोजक संजय गर्ग, कथा संयोजक संदीप मेहरा, ने विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान से प्रार्थना की कि सत्संग को सफलता पूर्वक संपन्न कराए ।

परम पूज्य सुधांशु जी महाराज के आवाहन पर श्रद्धा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इसमें देवेंद्र कुमार खंडेलवाल और शारदा खंडेलवाल, नरेंद्र नाथ खुराना, कमलेश खुराना ,अवधेश खंडेलवाल, इंदिरा खंडेलवाल, अनिल रेलन, उमा रेलन ,जगदीश प्रसाद खंडेलवाल, लक्ष्मी खंडेलवाल, राम औतार गुप्ता, बीना गुप्ता, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, चमन लाल घई, कैलाश घई, को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उपहार व अभिनंदन पत्र प्रदान किया । सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं ।
इस अवसर पर मिशन के महामंत्री पवन अरोड़ा ने बताया की श्री सुधांशु महाराज जी के आवाहन पर 2 अक्टूबर को मातृ पितृ सम्मान दिवस को श्रद्धा के रूप में मनाता चला रहा है इसका विशेष उद्देश्य यह है कि प्रत्येक परिवार में बुजुर्गों का तिरस्कार ना होकर उनका सम्मान हो क्योंकि जीवित माता-पिता घर में साक्षात भगवान का रूप है। हमारा सभी से निवेदन है कि 4 अक्टूबर को सभी परिवार के लोग अपने बुजुर्गों का विशेष सम्मान करें। उनकी आरती उतारे और उनके लिए विशेष त्यौहार के रूप में मनाए।

कार्यक्रम का संचालन ममता गर्ग और विजय अग्रवाल ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार चोपड़ा, सुदर्शन सिंह बिष्ट, सुखराम शर्मा ,सोमेश वार्ष्णेय, रेनू वार्ष्णेय , नूतन मिश्रा, राजेश कठिया, रमा शंकर पचौरी, रेनू मिश्रा, मधु सक्सेना, प्रमोद कुमार सक्सेना, महेंद्र कुमार पाठक ,महेंद्र गंगवार ,सुमित्रा गंगवार , संजीव अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा।