बरेली । श्री राम गंगा आरती आयोजन समिति के पदाधिकारियो ने प्रत्येक शनिवार की भांति श्री राम गंगा जी के घाट पर भव्य आरती का आयोजन किया और सभी ने मिलकर मां गंगा से प्रार्थना की कि कछला घाट की तरह यहां भी भव्य आरती का आयोजन प्रत्येक सप्ताह निरंतर होता रहे इस संबंध में अतिशीघ्र समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर आरती की भव्यता हेतु सहयोग की मांग करेगा इस दौरान समिति के संरक्षक अमित भारद्वाज ने सभी साथियों से आरती में निरंतरता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जो आरती का क्रम विगत 6 माह से चल रहा है उसमें निरन्तरता बनी रहनी चाहिए और नित्य इसमें दिव्यता और भव्यता लाने के प्रयास करने चाहिए ताकि कछला घाट की तरह अपने श्री रामगंगा घाट का भी सौंदर्यीकरण हो इस अवसर पर सरदार हरमीत सिंह अध्यक्ष राजू उपाध्याय आशुतोष सिंह चौहान सौरभ शर्मा सरदार हरचरण सिंह आकाश पटेल सुखपाल कश्यप आयुष गुप्ता मुकेश पुजारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।