साल भर पूजें भगवान, रखें चौराहों पर, सृजन वैलफेयर ने किया विधिवत विसर्जन

सृजन वैलफेयर सोसाइटी विधिवत विसर्जन करती है

बरेली। दीपावली पर लोग जिन भगवानों को साल भर पूजते हैं, उन्हें चौराहों पर एक तरह से फेंक ही जाते हैं।ये देखकर बहुत बुरा लगता है। सृजन वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारी सोसाइटी हर साल ही गणेश -लक्ष्मी जी की मूर्तियां और पूजन सामग्री इन चौराहों से इकट्ठा करके उनका किसी खेत में गड्ढा खोदकर विधिवत विसर्जन कर देते हैं। मीडिया प्रभारी अमित गौड़ ने बताया कि विसर्जन के लिए हमने मेरे खेत में कल ही गड्ढा खुदवा दिया था। उपाध्यक्ष रविन्द्र पाठक ने जानकारी दी कि सोसाइटी पूजन सामग्री और मूर्तियां आदि उठाने के लिए लारी और झाड़ूए ,कट्टे सभी साथ ही लाती है।

साल भर पूजें भगवान, रखें चौराहों पर, सृजन वैलफेयर ने किया विधिवत विसर्जन
साल भर पूजें भगवान, रखें चौराहों पर, सृजन वैलफेयर ने किया विधिवत विसर्जन

बहुत बुरा लगता है ये देखकर कि जिन भगवानों को साल भर पूजा उनकी क्या शक्ति अब खत्म हो गई जो इस तरह घरों से बाहर निकाल दिया। सोसाइटी सबसे अपील भी करती है कि चांदी के या ईको फ्रेंडली गणपति और लक्ष्मी जी की मूर्तियां लें। जिससे भगवानों का इस तरह अपमान नहीं हो। आज हमारी सोसाइटी ने राजेंद्र नगर के सभी चौराहों की सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई करने के साथ -साथ लोगों से कहा भी है कि भगवानों का ऐसा अपमान नहीं करें। सफाई अभियान में सोसाइटी से अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना, अमित गौड़, रविन्द्र शर्मा, हरीश गंगवार,दिलीप पाठक,दीपक शर्मा, चंद्र मोहन आदि संस्था सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहें।