IND vs AUS: विश्‍व कप फाइनल मैच पर लगा रहे थे सट्टा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों के पास से एलईडी, छह मोबाइल फोन और 50 हजार बरामद किए

हांसी (हरियाणा): अहमदाबाद में आयोजित भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवकों को हांसी सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी शंकर व हिसार चुंगी निवासी गौरव मिगलानी के रूप में हुई। सीआईए की टीम ने इनके पास से एक एलईडी, छह मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में सीआईए में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि वह क्राइम जांच पड़ताल के लिए काली देवी मंदिर चौक पर मौजूद थे। इस दौरान गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि हिसार चुंगी के पास शंकर के मकान में दो शख्‍स अहमदाबाद में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जब उन्होंने बताए गए मकान पर छापा मारा तो मकान के ऊपर बने एक कमरे में बेड पर बैठे शंकर व गौरव टीवी पर प्रसारित क्रिकेट मैच को देखकर सट्टा लगा रहे थे।

आरोपियों के पास से बरामद हुईं ये चीजें

एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि दबिश के दौरान दोनों आरोपितों के पास से एक एलईडी, छह मोबाइल फोन, एक टैब, 50 हजार रुपये की नगदी और एक नोटबुक बरामद की गई है। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ कर रही है।