हज्जन राबिया अख्तर , जिला पंचायत सदस्य कौसर खान वारसी पीस पार्टी में हुए शामिल

हज्जन राबिया अख्तर को बरेली लोकसभा का प्रभारी , कौसर खान वारसी को आँवला लोकसभा का प्रभारी बनाया

बरेली । पीस पार्टी बरेली की प्रेस कान्फ्रेंस उपजा प्रेस क्लब बरेली में संपन्न हुई जिसमें मौजूदा जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 59 कौसर खान वारसी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर पीस पार्टी में शामिल हुए ।  पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हज्जन राबिया अख्तर पीस पार्टी में पुनः शामिल हुई हज्जन राबिया अख्तर को बरेली लोकसभा का प्रभारी बनाया गया तथा कौसर खान वारसी को आँवला लोकसभा का प्रभारी बनाया गया पीस पार्टी दोनों सीटों पर अपने बल पर चुनाव लड़ेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना गुलजार ने कहा कि पीस पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है जहां-जहां से हमें मजबूत प्रत्याशी मिलेंगे हम उस पर चुनाव लड़ेंगे पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनना चाहती थी ।

हज्जन राबिया अख्तर , जिला पंचायत सदस्य कौसर खान वारसी पीस पार्टी में हुए शामिल
हज्जन राबिया अख्तर , जिला पंचायत सदस्य कौसर खान वारसी पीस पार्टी में हुए शामिल

लेकिन गठबंधन में शामिल न होने के कारण स्वतंत्र रूप से अपना चुनाव लड़ेगी और अपने प्रत्याशियों को मजबूती से लड़ाएगी प्रेस कॉफ्रेंस में उत्तराखंड के प्रभारी मुख्तार अंसारी, बरेली के जिला अध्यक्ष अशरफ अली, कम्यूनिकेशन सेल के अध्यक्ष फैज अली, बदायूँ के जिला अध्यक्ष सलीम कादरी, प्रदेश सचिव युवा अतीक कादरी, फहीमुद्दीन, अख्तर रजा समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।