अकबर बने मिस्टर बरेली मंडल चैंपियन, असजद मसल्स मैन और मिस्टर जुबेर बेस्टपोजर

बरेली मंडल से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया

बरेली । इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन यूपी के तत्वाधान में एक शाम देश के महापुरुषों के नाम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर रविवार शाम 6:00 बजे ओपन मिस्टर बरेली मंडल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन गुलाब रिजॉर्ट नियर मिनी बाईपास रहपुरा रोड बरेली पर सफल आयोजन हुआ।आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया संपूर्ण बरेली मंडल से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मिस्टर एशिया देवेंद्र गंगवार का बॉडी शो रहा। मुख्य अतिथि के रूप में शमीम खां सुल्तानी शहर अध्यक्ष सपा, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद सैनी शहर उपाध्यक्ष, हबीब खान शहर विधानसभा अध्यक्ष, कैप्टन हफीज खान एवं पूर्व पार्षद आशिक हुसैन उपस्थित रहे। नेचुरल कैटेगरी में (मोहम्मद अनस बिजनौर )चैंपियन बने। उन्हें बिग ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट एवं 1100 /-के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। सिनियर मास्टर 40 प्लस कैटेगरी में निसार पहलवान (बरेली) चैंपियन रहे। जिन्हें बिग ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, प्रोटीन एवं ₹2100 के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। मैंन फिजिक्स चैंपियन गगन शर्मा (बदायूं )रहे। जिन्हे ट्रॉफी, मेडल एवं ₹2100 नगर पुरस्कार से नवाजा गया। बॉडीबिल्डिंग में अकबर (बिजनौर) मिस्टर ओपन बरेली मंडल चैंपियन बने। जिन्हें 5100 रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। असजद मसल्स मैन बने इनको बिग ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, प्रोटीन एवं ₹3100 के नगद पुरस्कार से नवाजा गया एवं मिस्टर जुबेर (बरेली) बेस्ट पोजर बने इनको बिग ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट प्रोटीन एवं ₹2100 के नगर पुरस्कार से नवाजा गया निर्णय मंडल में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान आगरा, रईस कुरैशी आगरा, राजा कुरैशी आगरा, एडवोकेट इमरान अंसारी बिजनौर, एवं शाहनवाज अंसारी बिजनौर उपस्थित रहे।

अकबर बने मिस्टर बरेली मंडल चैंपियन, असजद मसल्स मैन और मिस्टर जुबेर बेस्टपोजर
अकबर बने मिस्टर बरेली मंडल चैंपियन, असजद मसल्स मैन और मिस्टर जुबेर बेस्टपोजर

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अशोक कुमार, शरद तिवारी, आलम सिद्दीकी, मोबीन सैफी, शेखर लाल गुप्ता, फौजी चरण सिंह यादव, मोहम्मद कमर, सुमित बालाजी, तौफीक अहमद, फराज खान, दानिश रजा, मोहम्मद आरिफ, समसुल, पंडित थानेंद्र शर्मा, अरहान अहमद, एवं अनुज सक्सेना, मोइनुद्दीन, नाजिम खान आदि पदाधिकारी का सहयोग रहा।