जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के स्पेशल बच्चों द्वारा भव्य दीपावली मेले का आयोजन

साड़ी कवर, टेवल कवर, गिफ्ट कवर, स्कार्फ, एपरन डोरमैट, दीपावली पर घर की सजावट का सामान, खाने का सामान आदि का स्टॉल लगाया

बरेली । जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान आंकाक्षा इन्कलेव डेलापीर पीलीभीत रोड पर “दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के विशेष बच्चों द्वारा बनायें गये सामान जैसे रंग बिरंगे दीये, जैली दीये, कैडिल, फ्लोटिंग कैडिल झालर कन्डील, रंग बिरंगे पमपम बॉल, पूजा आसन, रंग बिरंगे बैठने का आसन, हैण्ड बैग, साड़ी कवर, टेवल कवर, गिफ्ट कवर, स्कार्फ, एपरन डोरमैट, दीपावली पर घर की सजावट का सामान, खाने का सामान आदि का स्टॉल लगाया गया साथ ही साथ स्पेशल बच्चों के लिए फन गेम्स का अयोजन भी किया गया जिसमें इनका टॉयज अडर कप्स, कौवाइन्स स्पून गेम्स, बैलेंस द बॉल, बेंगल्स इन रोलिंग पिन, राजमा गेम्स आदि।

जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के स्पेशल बच्चों द्वारा भव्य दीपावली मेले का आयोजन
जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के स्पेशल बच्चों द्वारा भव्य दीपावली मेले का आयोजन

इस दिपावली मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बिक्रम सिंह, शाखा प्रबन्धक, भारतीय जीवन बीमा निगम, दीनदयाल पुरम् शाखा, प्रोफेसर डा अमिताव मिश्रा, अध्यक्ष जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान तथा शाश्वती नंदा, निदेशिका जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान कि निदेशिका शाश्वती नन्दा ने बताया कि इस दिपावली मेले के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में व्यावसायिक कौशलों का विकास करना, मेक इन इण्डिया अभियान की तर्ज पर हस्तकौशलों का प्रयोग करके दीपावली पर्व पर घर की सजावट एवं अन्य सामान जो इस त्योहार में प्रयोग किया जाता है उसको स्वयं बनाना, खरीद फरोख्त कौशलों को सीखना तथा उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के स्पेशल बच्चों द्वारा भव्य दीपावली मेले का आयोजन
जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के स्पेशल बच्चों द्वारा भव्य दीपावली मेले का आयोजन

मुख्य अतिथि बिक्रम सिंह ने संस्थान द्वारा बनाये गये उपरोक्त समान की बहुत ही प्रशंसा की उन्होने संस्थान के स्पेशल बच्चों वासु तिवारी, हनी, कृष्णा, तनिष्क, गोविन्द, केशव, धानी, शिवम, आयुष, अर्पित, चेतना, कीर्ति, रूकमणी, अंशुल, अंश, तारीख, नाईल एवं उनके अध्यापकों सोनल भाटिया, ममता दिवाकर, नाज, वैशाली, अजमी, प्रिति गंगवार, हेमा चौहान, रजनी गंगवार, फारिया, रूकसार खान, प्रियमवदा, शिवानी रूचि हुदा तथा मौ० गौहर अब्बास आदि के विशेष योगदान की बहुत सरहाना की।
इस अवसर बच्चों के अभिभावकों तथा डिप्लोमा कोर्स विशेष शिक्षा (D.Ed SE) के छात्र एवं छात्राओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्पेशल बच्चों का मेले में खूब उत्साहवर्धन किया।