बरेली। प्रदेश सरकार तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए तिलहन योजना चला रही है । किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले इसका भी सरकार ध्यान रख रही है। समय-समय पर किसानों को उपज दुगनी करने के बाबत भी कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी टिप्स दे रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी बताते हैं, किसान अपनी फसल में नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का प्रयोग करने से बचें ।सल्फर युक्त फ़र्टिलाइज़र के साथ ही ऑर्गेनिक का इस्तेमाल करें ।जिससे इस पर होने वाली सब्सिडी को कम करके कृषि विभाग अन्य मदों में इसका खर्च कर इंफ्रास्टर को बढ़ा सके। बताते हैं बरेली के चावल की विदेश में भी मांग है ,यदि किसान 50 हैकटेयर चावल का क्लस्टर बनाते हैं तो उनके द्वारा तैयार किए गए क्लस्टर को निर्यात सब्सिडी के माध्यम से निर्यात करने की व्यवस्था कृषि निर्यात विभाग द्वारा की जाएगी।