पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

प्रिंसिपल ममता सक्सेना, कोऑर्डिनेटर शिवानी सूरी सहित टीचिंग स्टाफ़ मौजूद रहा

बरेली । द्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 02 नबम्बर से 04 नबम्बर तक चलने वाले तीन दिवसीय इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि जगप्रवेश सीडीओ बरेली व विशिष्ट अतिथि वी. के. मिश्रा प्रिंसिपल डी. पी. एस. बरेली ,सिटी कोऑर्डिनेटर सी बी एस ई की गरिमामयी उपस्थिति रही। चेयरमैन पारुष अरोरा ने मुख्य अतिथि को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ममता सक्सेना, कोऑर्डिनेटर शिवानी सूरी सहित टीचिंग स्टाफ़ मौजूद रहा।
प्रिंसिपल ममता सक्सेना ने तुलसी का पौधा देकर विशिष्ट अतिथि वी के मिश्रा का स्वागत किया। कोआर्डिनेटर शिवानी सूरी ने विशिष्ट अतिथि निर्भय बेनीवाल प्रेसीडेंट आई. एस. ए. बरेली को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। टूर्नामेंट में सीबीएसई स्कूलों की 15 टीमों के 75 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

खेल समापन समारोह का फाइनल परिणाम इस प्रकार रहा- बालक वर्ग – अंडर 14 टीम इवेंट में – अल्मामातेर ने द गुरु स्कूल को 4-3, 4-2 से,
बालक वर्ग अंडर 19 टीम इवेंट में अल्मामातेर ने जी डी गोयनका को 4-1,1-4,4-3 से, बालिका वर्ग अंडर 19 में अल्मामातेर ने सेंट जेवियर्स को 4-0,4-0से पराजित कर टूर्नामेंट अपने नाम किया ।
एकल वर्ग बालक अंडर 12 में रुशल सिंहल (जी. आर. एम. ने जश्न (अल्मामातेर) को 4-2,4-2 से,अंडर 14 में अभिनव (अल्मामातेर) ने कबीर श्रीवास्तव (जी. आर. एम.) को 4-2,4-0 से, अंडर 19 में देव गंगवार (अल्मामातेर) ने तनिष्क सोंधी (जी. डी. गोयनका) को 6-3,6-4 से पराजित कर ट्रॉफ़ीअपने नाम की।

पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

एकल बालिका वर्ग में महिका खन्ना (अल्मामातेर) ने इशिता अग्रवाल (डी. पी. एस.) को 4-0,4-1से हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम की।
विनर टीम अल्मामातेर, डे बोर्डिंग स्कूल और रनर अप टीम द गुरु स्कूल के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जग प्रवेश सीडीओ बरेली ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और अपने भाषण में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, खेल दिमाग को सक्रिय रखने के साथ आत्मविश्वासी व आशावादी बनने की भावना को साकार करते हैं। अंशु पाल, शुभम, गौरव, तनु गौतम, शिवम और स्पोर्ट्स टीचर कपिल भाटिया, सुमित शर्मा के कुशल नेतृत्व में टूर्नामेंट संपन्न हुआ। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में विनय सोरेन, तरन्नुम, पायल कपूर, शिखा सक्सेना और यति ग्रोवर ने भरपूर सहयोग किया।

पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
पद्मावती में इंटर स्कूल लॉन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

कार्यक्रम का कुशल संचालन पूजा शर्मा और पूनम गंगवार ने किया। टूर्नामेंट का समापन और मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए चेयरमैन पारुष अरोरा ने कहा कि खेल पढ़ाई में बाधा नहीं बनते यदि दोनों को व्यवस्थित रूप से समय दिया जाए इसलिए खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।