बरेली । कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व स्थाई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को बुके देकर स्वागत किया, अस्थाई कर्मचारियों ने बरेली कॉलेज में हो रही वित्तीय गड़बड़ियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए जिला अधिकारी को बताया कि आप प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष को ही बैठकों में नहीं बुलाकर मनमानी जारी है इस पर रोक लगनी चाहिए। सचिव सुनील कुमार ने कहा कि दिनांक 11अक्टूबर को एक बैठक करके हम लोग मैनेजमेंट के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को आंदोलन की रणनीति तय करेंगे, अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा बरेली कॉलेज बरेली को अब तक तो विश्वविद्यालय बन जाना चाहिए लेकिन प्रबंधन ही नहीं चाहता है। ज्ञापन और बुके देने बालों में हरीश मौर्य रामौतार, भीकम सिंह, मौजूद रहे।