जनपद बरेली की आंवला तहसील के रहने वाले युवक एवं भारतीय सेना में कार्यरत जवान उज्ज्वल सिंह ने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में रोइंग खेल में रजत पदक हासिल कर बरेली का नाम रोशन किया हैं। उज्ज्वल सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते थे , जो उन्होंने भारतीय सेना में कार्यरत रहते हुए अपने सपने को साकार करना चाहा ,जिसके लिए कड़ी मेहनत की और पुणे स्थित सेना के अभ्यास कैंप में तैयारी शुरू कर दी। आज उसी का नतीजा हैं कि मैं राष्ट्रीय स्तर पर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक प्राप्त कर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,इससे पहले भी उज्ज्वल ने कनाडा में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं। उज्ज्वल सिंह परिवार में 4 भाइयों में सबसे छोटे हैं , जिसमें से 3 भाई देश सेवा के लिए भारतीय सेना में कार्यरत हैं एवं सबसे बड़े भाई किसान हैं । परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल हैं। इसके साथ ही मित्र मोहित शर्मा, प्रिंस आदि ने भी उज्ज्वल को बधाई दी।