महानगर कांग्रेस ने दलित अधिकार मांग पत्र पर की चर्चा , दलित अधिकार मांग पत्र भी भरे गए

कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से सुनकर उन्हें अपने दलित अधिकार मांग पत्रों में भरा

बरेली । प्रदेश कमेटी के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक महानगर कार्यालय जंक्शन रोड पर हुई , जिसमें दलित अधिकार मांग पत्र पर चर्चा हुई ।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बैठक में कहा की प्रदेश कमेटी द्वारा आए हुए सभी दलित अधिकार मांग पत्र जल्द से जल्द भरकर उन्हें भेजना है, इसलिए उन्होंने अपने सभी महानगर के पदाधिकारी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें , महानगर में काफी दलित समाज के शिक्षक , वकील , डॉक्टर ने दलित अधिकार मांग पत्र भरकर अपनी समस्याओं को कांग्रेस पार्टी से अवगत कराया है ,जिसको कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से सुनकर उन्हें अपने दलित अधिकार मांग पत्रों में भरा है और अपने प्रदेश कमेटी को इन सब समस्याओं से अवगत कराया है, हमारी सरकार बनने पर उन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा
आज दलित , मुस्लिम समाज कांग्रेस से जुड़ रहा है , उसकी वजह हमारे सांसद राहुल गांधी हैं जिन्होंने हर वर्ग हर समाज में जाकर उनके दुख दर्द को जाना ,और उनसे वायदा किया है कि हमारी सरकार बनने पर उन्हें इन समस्याओं से नहीं लड़ना पड़ेगा, आज देश में जो मौजूदा स्थिति है उसके जिम्मेदार वर्तमान सरकार है जिन्होंने चुनाव में वायदा किया पर उन्हें पूरा नहीं किया, कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, दलित अधिकार मांग पत्र के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दलित शिक्षक , डॉक्टर, वकीलों से उनकी समस्या को जाना बैठक में उपस्थित रहे। पूर्व पीसीसी असलम चौधरी, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा , महासचिव डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महानगर महासचिव फिरोज खान, हाजी सुलतान, राजेश कुमार, मुन्ना अंसारी, दिनेश वाल्मीकि, सेवादल के महानगर अध्यक्ष मोहसिन राजा , प्रदेश सचिव सेवादल मोहम्मद हसन, प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव हसनैन अंसारी, पप्पू सागर, अब्दुल अल्वी , अफसर खान, मुजम्मिल हुसैन, सेवा दल के जिला अध्यक्ष टोन बक्शी, इस्लाम खानउर्फ डायरेक्टर सचिन रतन सक्सेना ,फहीम अंसारी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।