बरेली । जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में महंगा गैस सिलेंडर को लेकर जिला कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए गांधी उद्धान पहुंचे और गैस सिलेंडर सड़क लेकर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन लेने अधिकारी नहीं पहुंचे तो कांग्रेसियो ने ज्ञापन सड़क पर जला दिया ।
जिला अध्यक्ष अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में सम्पन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 450 एवं 500 रूपये में गैस सिलेण्डर देने का वादा किया है। परन्तु जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां पर घरेलू गैस सिलेण्डर अभी भी बढ़े हुए दामों पर मिल रहे हैं जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रवक्ता के बी त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को मंहगे दामों गैस खरीदना पड़ रहा है। जहां चुनाव है वहा इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेण्डर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है वहां महंगे दामों पर गैस सिलेण्डर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा रूपये 450 में सिलेण्डर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रूपये 450 में प्रति सिलेण्डर देने का कांग्रेस पार्टी मांग करती है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुल्ताना, राजन उपाध्याय, निशाकत अली, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, हांजी इस्लाम बब्बू, पाकीजा खान, उल्फत सिंह कठेरिया, युसुफ सैफी, दत्त राम गंगवार, मिश्रीलाल गंगवार, टोनू बक्शी, हसनैन अंसारी, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद उवैस खान, मोहम्मद जकी, मोहम्मद ज़ुबैर खान, साहिब सिंह, गुड्डू खान, शमशेर, रहीस अंसारी, साज़िद अब्बासी, रिंकू बाल्मीकि, गुफरान अली, अरशद अली, रिषीपाल सिंह, अयाज़ खान, सुखविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।