विशेष स्वच्छता अभियान चलाया , खिलाड़ी रश्मि श्रीवास्तव ने सहभागिता की

सेपक टाकरा की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मिस. रश्मि श्रीवास्तव ने सहभागिता की

बरेली । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत शनिवार को अपरान्ह 1.00 बजे छावनी परिषद बरेली द्वारा मुख्य अधिशासी अधिकारी रविन्द्र आई. डी. ई. एस. की अध्यक्षता में युगवीणा लाइब्रेरी के निकट स्थित मैदान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे विख्यात व्यक्ति के रूप में सेपक टाकरा की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मिस. रश्मि श्रीवास्तव ने सहभागिता की।

विशेष स्वच्छता अभियान चलाया , खिलाड़ी रश्मि श्रीवास्तव ने सहभागिता की
विशेष स्वच्छता अभियान चलाया , खिलाड़ी रश्मि श्रीवास्तव ने सहभागिता की

मिस रश्मि श्रीवास्तव को सेपक टाकरा खेल में वर्ष 2018 में वर्ल्ड चैम्पीअन्शिप में मेडल प्राप्त हुआ तथा वह 2018 के एशियन गेम्स में भी भाग ले चुकी हैं। कार्यक्रम में साई स्टेडियम के इंचार्ज एस. के. द्विवेदी, डॉ. पारस नाथ, कार्यालय अधीक्षक, दीप कुमार, सफाई अधीक्षक, मनोज कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक एवं छावनी परिषद के कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने भाग लिया ।