बरेली: मोहल्ला भूण प्रेम नगर थाने से मठिया वाली रोड पर स्थित महात्मा गांधी के पार्क की व शहर में सभी गांधी के पार्कों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व सौंदर्यीकरण कराये जाने को लेकर उप्र उद्योग व्यापार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने मांग की कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। ऐसे में गांधी पार्कों में गंदगी कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसकी साफ-सफाई कराई जाए।
मोहल्ला भूण स्थित प्रेम नगर थाने से अंदर मठिया वाली रोड पर स्थित एक छोटा सा पार्क है, जिसमें महात्मा गांधी प्रतिमा लगी हुई है। जहां की स्थिति बहुत दुखदायी है। बेहद गंदगी कूड़ा जमा है, शीघ्र अतिशीघ्र गांधी जयंती से पूर्व उसका सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है। गौरव सक्सेना ने अपील की पार्क में कुछ लोग शराब पीते है, शराब नहीं पिएं। ज्ञापन देने वालों में प्रतीक धवन, नवीन राजपूत, शोभित अग्रवाल, संजय शर्मा, पुनीत भसीन, गुलशन कुमार डंग, रौनक़ जॉली आदि उपस्थित रहे।