वृद्धाश्रम में मनाया एनएसएस स्थापना दिवस , बाटी सामिग्री

तौलिया, रुमाल, फल बिस्कुट ,तेल, दवाइयां आदि सामान वितरित किया

बरेली । एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर खंडेलवाल कॉलेज बरेली के प्राचार्य डॉ आर के सिंह , कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना , ले रचना , समस्त स्वमसेवियो व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा लाल फाटक के पास स्थित वृद्धाश्रम में लगभग 140 वृद्धजनों को उनके दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं जैसे तौलिया , रुमाल, फल बिस्कुट ,तेल, दवाइयां आदि सामान वितरित किया। साथ ही स्वमसेवियो व कैडेट्स द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ जैसे गाने,नृत्य, कविताएं आदि भी प्रस्तुत की गई जिसमें सभी वृद्धजनों ने भी प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों के साथ नृत्य किया एवं गाने भी सुनाएं।इस प्रकार स्वमसेवियो ने मनोरंजन के साथ एवं वृद्धजनों के प्रति सेवा भावना रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को सार्थक करते हुए स्थापना दिवस को मनाया। अंत मे आश्रम के वृद्धजनो ने अत्यंत भावुक होकर विद्यार्थियों को हमेशा आते रहने के वादे के साथ विदा किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह , एन एस एस अधिकारी सविता सक्सेना एवं एनसीसी अधिकारी रचना ने सभी स्वमसेवियो व कैडेट्स का उत्साहवर्द्धन किया। समस्त कार्य एनएसएस अधिकारी सविता सक्सेना के निर्देशन में पूर्ण किया गया।