नृत्य कार्यशाला 10 अक्टूबर से, पोस्टर जारी

नवरात्रि ढोलीणा उत्सव का पोस्टर लांच

बस्ती: शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर नृत्यधाम द्वारा जेपी लॉन निकट जिला अस्पताल सभागार में पाच दिवसीय डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है। नृत्य गुरु मास्टर शिव ने नवरात्रि ढोलीणा उत्सव का पोस्टर लांच करते हुए बताया कि 10 से 15 अक्टूबर तक आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के इच्छुक कलाकार अपना पंजीकरण करा लें। उन्हें योग्य प्रशिक्षकों द्वारा डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य आदि की गहन जानकारी दी जाएगी। चयनित कलाकारों को विभिन्न पूर्णिमा तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के अवसर दिये जाएंगे।

ढोलीणा उत्सव का पोस्टर लांच करते समय मुख्य रूप से डॉ शैलजा सतीश, राहुल आंशी, शालिनी, आदित्य, राज कुमारी सोनी, काव्या माही, पप्पू अग्रहरि, राहुल श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, शिवा त्रिपाठी, दुर्गेश सोनी, काव्या, माही, धनुष चतुर्वेदी, इंद्रेश यादव, रिषभ मिश्रा, राधे आदि उपस्थित रहे।