सराय तलफी में दलित की जमीन पर दबंग कर रहे है कब्जा , पुलिस ने नही की कार्रवाई

एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली। इंद्रावती पत्नी अमित कुमार वाल्मीकि निवासी सराय तलफी थाना सीबीगंज ने एसएसपी से शिकायत की है , कि वह अपनी पुश्तैनी दादइलाई मकान पर शांतिपूर्ण तरीके से परिवार के साथ रहती चली आ रही है लेकिन तीन-चार महीने पहले मेरे घर के उत्तरी दिशा में रहने वाले अजब सिंह यादव ने अपना पुराना मकान गिरवा कर दोबारा निर्माण कराया और मेरे घर की तरफ मेरी जगह में एक दरवाजे की जगह यह कहकर छोड़ दी थी कि इधर से सामान वगैरा लाने में हमको आसानी रहेगी मकान पूरा बन जाने के बाद हम यह टेंपररी दरवाजा पक्की दीवार बना कर बंद कर देंगे परंतु मकान में लेटर पड़ जाने के बाद भी अभी तक मेरे मकान के अंदर से होकर टेंपरेरी दरवाजा बंद नहीं किया गया है ,

सराय तलफी में दलित की जमीन पर दबंग कर रहे है कब्जा , पुलिस ने नही की कार्रवाई
सराय तलफी में दलित की जमीन पर दबंग कर रहे है कब्जा , पुलिस ने नही की कार्रवाई

12 नवंबर को लगभग सुबह 11:00 बजे अजब सिंह यादव ने टेंपरेरी दरवाजे के सामने खूंटे से बंधी हुई मेरी गाय को खोल दिया खूंटा भी उखाड़ फेंक दिया जब एतराज किया तो अजब सिंह ने अपने बड़े भाई राम सिंह और लड़के सचिन यादव व भतीजे धर्मवीर यादव पुत्र अमर सिंह के साथ एक राय होकर तमंचा लाठी डंडे लेकर जबरदस्ती मेरे मकान के अंदर घुस आए गंदी-गंदी गालियां दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया । इंद्रावती जब अपनी रिपोर्ट दर्ज करने थाना सीबीगंज गई तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि हलका इंचार्ज उन्हीं लोगों का पक्ष ले रहे हैं हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नही की पीड़ित पूरे परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुची एसएसपी से थाना सी बी गंज में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।