बरेली । जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लभारी में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन करने के बाद परिजनों को सूचना दी, इसके बाद पंचनामा भरकर मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गुरुवार रात में थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम लभारी में पुलिस चौकी के निकट 25 वर्षीय अमित पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम लभारी में ट्रक में लकड़ी की कुट्टी भर रहा था। अमित ट्रक की ऊपर खड़ा हुआ था इसी बीच ड्राइवर ने ट्रक को पीछे किया तो वह बिजली के खंभे से जा टकराया इसके बाद हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर ट्रक पर गिर गया जिसकी चपेट में आने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना मीरगंज पुलिस पहुंच गई। छानबीन करने के बाद अमित की शिनाख्त हुई जिसके बाद पुलिस ने अमित परिजनों को सूचना दी। अमित के साथ काम करने वाली लेबर और ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक अमित के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।