हिंदू सब्जी वाले का दूसरे समुदाय के लोगो ने किया विरोध

मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है

बरेली। एक हिंदू सब्जी वाले का कुछ मुसलमानों द्वारा गांव में सब्जी बेचने का विरोध करने पर उसने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है।
अरुण राठौर पुत्र प्रमोद राठौर निवासी लक्ष्मीपुर थाना इज्जत नगर का है और गांव में घूम-घूम कर ठेले पर सब्जी बेचता है थाना इज्जत नगर के शिकारपुर गांव के रहने वाली आमना पत्नी नबी अहमद मुलायम, मोहम्मद अहमद पुत्र नबी अहमद , तुफैल खुर्शीद और शफीक अहमद ने मिलकर के अरुण राठौर से कहा कि तू हिंदू है मुसलमान गांव में सब्जी नहीं बेचेगा 26 सितंबर को दिन के 11:00 बजे अरुण राठौर जब ठेले पर सभी रखकर बेच रहा था तो इन लोगों ने धमकाया और कहा कि तू हिंदू है फरीदापुर और शिकारपुर चौधरी में सब्जी नहीं बेचेगा तू बीजेपी का एजेंट है और मेरे सब्जी बेचने का इन लोगों ने विरोध किया है। मुझे धमकी भी दी है अरुण राठौर का कहना है कि उसे डर है कि यह लोग उसे मार देंगे उसने एसएसपी से अपनी एफआईआर दर्ज करने और जान माल की सुरक्षा की भी मांग की है।