G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में PM मोदी ने कहा- देश का माल चोरी करेंगे तो जगह कहां होगी

प्रधानमंत्री ने कहा- मुझ पर लोगों को जेल भेजने का आरोप लगाया गया  

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में मंगलवार (26 सितंबर) को G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने इतने बड़े इवेंट G20 का सफल आयोजन किया। मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी यूथ उठा लेता है, उसका सफल होना तय हो जाता है। आप लोगों की वजह से भारत हैपनिंग प्लेस बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि मुझ पर लोगों को जेल में डालने का आरोपत है। आप बताएं जो देश का माल चोरी करेंगे तो जगह कहां होनी चाहिए। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे कई संस्थानों ने हिस्सा लिया। इसमें देशभर की यूनिवर्सिटी के लाखों छात्र एक-दूसरे से कनेक्ट हुए।

पिछले 30 दिन के काम का दिया रिपोर्ट कार्ड

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको पिछले 30 दिन को रिकैप देना चाहता हूं। इससे आपको नए भारत की स्पीड और स्कैल दोनों का पता चलेगा। 23 अगस्त को हर कोई प्रार्थना कर रहा था कि सब ठीक रहे, कुछ गड़बड़ न हो। फिर हर किसी का चेहरा खिल गया। चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने के साथ ही 23 अगस्त का दिन नेशनल स्पेस डे के नाम से अंकित हो गया। पिछले 30 दिनों में भारत की डिप्लोमेसी नई ऊंचाई पर पहुंची है। ब्रिक्स कमेटी में भारत के प्रयास के 6 नए देश शामिल हुए। फिर मैं ग्रीस गया यह पिछले 40 साल में किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा थी।

उन्‍होंने कहा कि G20 समिट से पहले इंडोनेशिया में मैंने आसियान और ईस्ट एशिया समिट में शिरकत की। फिर हमने जी20 समिट आयोजित की। इतना बड़ा इवेंट आयोजित करना छोटी बात नहीं है। आप पिकनिक प्लान करते हैं तो भी समझ नहीं आता कि कहां जाए। जी20 समिट में ही हमने इंडिया मिडिल ईस्ट कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया। पिछले 30 दिनों में 85 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। यह करीब आधी दुनिया है। जब नए नए देश भारत से जुड़ते हैं तो हमें नए साथी मिलते हैं, नया मार्केट मिलता है, इस सब का फायदा हमारे देश को मिलता है। जी20 समिट के बाद सऊदी अरब की स्टेट विजिट शुरू हो गई।

प्रधानमंत्री ने कहा, इन्हीं 30 दिनों में विश्वकर्मा योजना लॉन्च की। इससे 18 पारंपरिक व्यवसाय में जुड़े लोगों का फायदा होगा। पिछले हफ्ते ही संसद से महिला आरक्षण बिल पास हुआ है। एक दिन में 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, पहली बार देश में इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई।

अमृत काल को लेकर

इस कार्यक्रम में जी 20 के लिए अपने यूथ के लिए सराहना करता हूं। आज भारत अपने अमृत काल में है, यह आप जैसे लोगों के लिए अमृत पीढ़ी काल है। हम देश की आजादी के 100 साल पूरे करने जा रहे हैं। 2047 तक का समय वही समय है, जिसमें युवा अपने भविष्य का निर्माण करेगा।

भारत की तरक्की पर

अगले 25 साल जितने आपके भविष्य के लिए अहम है, उतना देश के भविष्य के लिए भी है। दुनिया में ऐसा समय ना पहले कभी आया था, ना भविष्य में आने का मौका मिलेगा। हम दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। रिकॉर्ड कम समय में हम दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था के पांचवीं बन गए। दुनिया का भारत पर भरोसा है, निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। निर्यात, मैन्युफैक्चर में कई रिकॉर्ड बने हैं। साढ़े 13 करोड़ लोग करीबी से बाहर आए हैं।

प्रोग्राम में 12 अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स शामिल हुए

PM मोदी ने 24 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इवेंट के बारे में एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि इवेंट की सबसे खास बात है कि 12 अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा G20 के 10 देश भी शामिल हुए। ये सभी यूथ फॉर लाइफ (लाइफस्टाइल और पर्यावरण) पर चर्चा करेंगे। PM मोदी ने आगे कहा कि G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में युवा शक्ति के अनुभवों को सुनने की लिए बेहद उत्साहित हूं।