हिमाचल में बारिश से 107 सड़कें बंद, यूपी के प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर

नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद 107 सड़कें बंद हो गई हैं। चंबा में लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर हैं। संगम घाट डूब गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिन (23 अगस्त) तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 48 घंटों में तापमान में न तो कोई बढ़ोतरी और न ही कोई कमी होगी। वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर में सोमवार को तापमान 34 डिग्री पार कर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। इसकी वजह से 21 और 22 अगस्त को पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने मंगलवार (20 अगस्त) को 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, छत्तीसगढ़ और UP में अगले कुछ दिन सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है।

21 अगस्त को 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और झारखंड में भारी से भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण-गोवा, गुजरात, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश (7 सेमी) हो सकती है।