लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद अब फिर से 23 अगस्त से शुरू हो रही है। इसके लिए 20 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड का लिंक जारी कर दिया गया है। 20 अगस्त शाम 5 बजे से अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। बोर्ड ने एक्स पर लिखा है कि ‘आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती 2023 हेतु परीक्षा के पहले दिन 23 अगस्त को सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आपका प्रवेश पत्र स्कीन पर आ जाएगा।
- इसको आप डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।
परीक्षा के सख्त गाइडलाइंस जारी
इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। ताकि उनके पहचान पत्रों को ठीक से सत्यापित किया जा सके। परीक्षा से आधे घंटे पहले ही अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। जिन अभ्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे। उन्हें हर हाल में दो घंटे पहले पहुंचना आवश्यक होगा। अभ्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपनी फोटो पहचान पत्र को भी साथ लाना होगा। अभ्यार्थी अपने साथ सिर्फ काला या नीला पेन ले जा सकते हैं।