सूरज मान हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शार्प शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली वालों ने नोएडा पुलिस को पिछाड़ा

ग्रेटर नोएडा: नोएडा में हुए सूरज मान हत्याकांड में नोएडा पुलिस पिछड़ गई है। दरअसल, एयर इंडिया के कर्मचारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग दो शूटर को गिरफ्तार किया है। जबकि, नोएडा पुलिस इस बात का पता नहीं चल पाई कि इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान “हमारी टीम” ने पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछा था, “क्या इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई लेना-देना है।” इस पर नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने साफ इनकार कर दिया था। अब दिल्ली पुलिस ने नोएडा में हुए सूरज मान हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है। इस तरीके से दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस को पीछे कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-104 में एयर इंडिया के कर्मचारी सूरज मान की हत्या हुई थी। इस मामले में 2 बदमाशों के दिल्ली सराय काले खां बस स्टैंड के पास आने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को घेरा लिया और उन्हें समर्पण करने के लिए कहा था। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई और दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा लिया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के भजनपुरा निवासी कुलदीप और यूपी के बिजनौर निवासी अब्दुल कादिर के रूप में हुई। पैर में गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।