BSP UP: 2024 लोकसभा चुनाव की अधिकारिक घोषणा हो चुकी है. बता दें की सात चरणों में देशभर में आम चुनाव होंगे और चार जून को इसके नतीजे आएंगे. चुनाव योग द्वारा की गई अधिकारिक घोषणा के बाद पूरे देश में चुनावी बिगुल बज चुका है. वहीँ, यूपी में भी दिन-प्रतिदिन राजनीतिक हलचले तेज़ होती जा रही हैं.
यूपी में अब सबकी निगाहें बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवारों की सूची पर है. सूत्रों की मानें तो बीएसपी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. एक से दो दिन में बसपा प्रत्याशियों की पहली अधिकारिक सूची जारी होगी.
सूत्रों की मानें तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. बीएसपी चरणवार प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. बीएसपी के कई वर्तमान सांसद पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है की बड़े पैमाने पर नए चेहरों को मैदान में उतारा जायेगा.
अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीएसपी: मायावती
बता दें की बसपा चीफ मायावती ने ऐलान किया है की वे बिना किसी गठबंधन के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा था की गठबंधन से केवल बसपा को नुक्सान ही होता रहा है. बसपा का वोट दूसरे दलों को मिल जाता है लेकिन दूसरे दलों का वोट बसपा को नहीं मिलता है और इसी वजह से बीएसपी का वोट परसेंट कम हो जाता है.