2024 Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. बता दें की सीट शेयरिंग के हिसाब से कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीँ, बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. कयास लगाए जा रहे हैं की आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर बरक़रार संशय पर भी आज ही विराम लग जायेगा.
बता दें की कांग्रेस कार्यसमिति की आज बैठक होनी है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जायेगा. कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होगी. बैठक में सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी. साथ ही यह भी फाइनल होगा की आखिर रायबरेली और अमेठी से गाँधी परिवार का सदस्य चुनाव लड़ेगा या नहीं.