2024 Lok Sabha Elections: कांग्रेस-बीएसपी में हो सकता है गठबंधन! जानिए इसके पीछे की वजह

2024 Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी अभी भी इंडिया गठबंधन में नई साथी के तलाश में है। और इस नए साथी का नाम मायावती। चौंकना लाज़मी है क्योंकि मायावती पहले ही यह ऐलान कर चुकी हैं की बीएसपी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी किसी न किसी तरह बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के प्रयास में है।

कांग्रेस और बीएसपी गठबंधन की प्रबल संभावनाएं

कयास लगाए जा रहे हैं की कांग्रेस और बीएसपी गठबंधन की प्रबल संभावनाएं हैं। अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय से मायावती पलट सकती हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बीच अंदरखाने बातचीत जारी है। आचार संहिता लगने के पहले ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है। यूपी में सपा के साथ बीएसपी को भी गठबंधन में लाने की तैयारी में कांग्रेस पार्टी ज़ोर-शोर से लगी है।