25 उद्यमी परक नीतियों से बढ़ रहा निवेश: आईएएस मयूर माहेश्वरी

औद्योगिक विकास और पॉलिसी के बारे में दी गई जानकारी

आगरा/फतेहपुर: उत्‍तर प्रदेश सरकार की 25 उद्यम परक नीतियों से प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ रहा है। इसी के आधार पर जमीन पर निवेश उतर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। यह बातें यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्‍वरी ने आगरा लघु उद्योग भारती के अधिवेशन के दौरान कहीं। इस बयान पर लघु उद्योग भारती फतेहपुर ने खुशी जताई है।

आगरा में हुए लघु उद्योग भारती के महा अधिवेशन में भाग लेने यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्‍वरी पहुंचे थे। यहां पर उन्‍होंने प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास और पॉलिसी के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री के निर्देशन में कोविड काल के बाद नई उद्यम परक नीतियों को लागू किया है। जिसमें 25 नीतियां शामिल हैं। इनमें इलेक्‍ट्रानिक्‍स उत्‍पाद, फिल्‍म पॉलिसी, फार्मास्‍यूटिकल, एमएसएसई पॉलिसी, डाटा सेंटर पॉलिसी, एयरक्रॉक्‍ट मेंटीनेंस, डिफेंस पॉलिसी, ईवी पॉलिसी, डेयरी डेवलपमेंट, पॉलिसी टेक्‍सटाइल और गारमेंट पॉलिसी, निजी मेडिकल कॉलेज पॉलिसी, उत्‍तर प्रदेश इंडस्‍ट्रि‍यल इनवेस्‍टमेंट इंप्‍लाईमेंट पॉलिसी सहित अन्‍य 25 उद्यम परक नी‍तियां शामिल हैं। इन्‍हीं नीतियों के चलते प्रदेश को लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ एमओयू मिले हैं। इसमें एक लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग होने जा रही है। साथ ही पूरे प्रदेश को साढ़े 36 लाख करोड़ के एमओयू मिले हैं जो कि इतिहास है।

Fatehpur

यूपीसीडा सीईओ मयूर माहेश्‍वरी के इस बयान पर लघु उद्योग भारती फतेहपुर के जिलाध्‍यक्ष और उनकी टीम ने खुशी जताई है। जिलाध्‍यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा, सीएम योगी आदित्‍यनाथ की इस पॉलिसी की वजह से फतेहपुर में भी इकाईयां लग रहीं हैं। यही कारण है कि फतेहपुर में 2500 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं और इनमें से एक हजार करोड़ की इकाइयां जमीन पर उतर चुकीं हैं। आने वाले दिनों में फतेहपुर में रोजगार के बड़े अवसर बनेंगे। तो वहीं उपाध्‍यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अमित गुप्‍ता, उपाध्‍यक्ष भूपेंद्र उमराव ने बताया कि सरकार की इन्‍हीं नीतियों के चलते उन्‍होंने भी फतेहपुर में नया निवेश किया है।