Bareilly: इनर व्हील क्लब साउथ की हुई गवर्नर विजिट

दिव्यांग महिला को व्हीलचेयर दिया गया

Bareilly: इनर व्हील क्लब आफ बरेली साउथ का गवर्नर विजिट का कार्यक्रम रोटरी भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता कानपुर से पधारी। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता ने क्लब के किए गए सामाजिक कार्यक्रमों तथा प्रोजेक्ट्स आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अध्यक्ष, सेक्रेटरी, आईएसओ, एडिटर के कार्यों का विवरण देखा।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अध्यक्ष इंदु सेठी, सचिव प्रीती जिंदल तथा अन्य पदाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा की। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता ने दिव्यांग महिला को व्हीलचेयर भी प्रदान की तथा एक उम्मीद संस्था की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल तथा हस्त निर्मित सामान को भी देखा तथा उन्होंने इसको एक सराहनीय कदम बताया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि इस तरह के क्लब के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यक्रमों से महिलाएं आत्मनिर्भर बनती है। असेंबली के उपरांत क्लब की महिलाओं के द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य किए गए।

Bareilly

कार्यक्रम का संचालन रति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल, डॉक्टर कंवल मेहरा, सीजीआर सीमा अग्रवाल, मनीषा पांडे, श्वेता अग्रवाल, नीना टंडन, मनीषा मेहरा, अंजू गर्ग, भावना अग्रवाल, रंजना ठाकुर, शिवानी जैन, रश्मि अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, मोना आहूजा, रितु अग्रवाल, शमा गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रसून अग्रवाल, बबीता कपूर, स्वीटी मित्तल, स्वस्ति जायसवाल, डिंपल अग्रवाल, श्वेता तायल आदि का सक्रिय सहयोग रहा।