फतेहपुर: अगरा में लघु उद्योग भारती (लउभा) के महाधिवेशन में भाग लेने फतेहपुर से उद्यमी पहुंचे। यह कार्यक्रम आगरा के निजी स्थान में हुआ था। महाधिवेशन में भाग लेकर फतेहपुर लौटे उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। उद्यमियों ने कहा, ऐसे आयोजन से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। साथ ही अपनी समस्याओं को साझा करने का मंच भी मिलता है।
फतेहपुर से लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में महासचिव अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव, नारायण गुप्ता, सदस्य फारूक अहमद, रामहित सिंह, विपिन पटेल, शिवम शंकर वर्मा, राजेश कुमार, दीपक कुमार, सलिल कुमार सहित एक दर्जन से अधिक लउभा सदस्य आगरा पहुंचे थे। यहां पर सभी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ ही लउभा राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी को सुना।
लउभा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बातया, महाधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों के लिए बेहतर माहौल बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने उद्यमियों से कहा, आप उद्योग लगाइए, 1000 दिन तक एनओसी फ्री की गारंटी सरकार देती है। एक हजार दिन तक कोई भी आपसे एनओसी पूछने नहीं आएगा, सरकार आपके साथ है। ऐसे में सीएम की मंशा को जमीन पर उतारने के लिए अब अधिकारियों को जोर लगाना ही पड़ेगा। जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा, यदि उद्योग से संबंधित सभी अधिकारी यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी जैसे हो जाएं तो मुख्यमंत्री की मंशा को सफल होने में समय नहीं लगेगा।
यूपीसीडा के नेतृत्व में फतेहपुर का मलवा औद्योगिक क्षेत्र चमक रहा है। लेकिन कुछ विभाग सरकार की मंशा को समझना ही नहीं चाहते हैं। जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा, अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से आईटीआई, पॉलिटेक्निक के छात्रों को अपनी इकाई में प्रशिक्षण देने की बात कही है। इसपर सभी उद्यमी कार्य करेंगे। सीएम के इस कार्य से प्रदेश के साथ ही फतेहपुर में भी रोजगार बढ़ेगा।