चार गुना बढ़ा निवेश, यूपीसीडा की बड़ी भूमिका: वीरेंद्र सिंह

योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में प्रदेश में चार गुना बढ़ा निवेश

फतेहपुर: लघु उद्योग भारती (लउभा) के उपाध्‍यक्ष वीरेंद्र सिंह ने उत्‍तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति‍यों की जमकर सराहना की है। आगरा में हुए लउभा सम्‍मेलन के बाद फतेहपुर के उपाध्‍यक्ष वीरेंद्र सिंह ने अपनी बातें साझा कीं। उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में प्रदेश में चार गुना निवेश बढ़ा है। इसमें यूपीसीडा के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्‍वरी का बड़ा योगदान है।

डेली इनसाइडर से बातचीत करते हुए फतेहपुर लउभा उपाध्‍यक्ष ने आगरा सम्‍मेलन के अनुभव साझा किए। उन्‍होंने बताया कि जिस तरीके से मुख्‍यमंत्री योगी आ‍दित्‍यनाथ ने कार्यक्रम में भाग लिया और लउभा की सराहना की वह संगठन के औद्योगिक विकास के समर्पण को दिखाता है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह अधिवेशन बेहद ही शानदार माहौल में हुआ।

Fatehpur

सम्‍मेलन में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्‍वरी ने स्‍लाइड के माध्‍यम से प्रदेश के औद्योगिक विकास को दर्शाया। जो कि यह बताने के लिए पर्याप्‍त था कि योगी सरकार प्रदेश में उद्योगों को लगाने के लिए गंभीर और संवेदनशील है। यह खुशी की बात है कि ग्‍लोबल इनवेस्‍टर समिट की वजह से इटली, जर्मनी, अमेरिका, यूके, कनाडा सहित सात प्रमुख देशों से निवेश उत्‍तर प्रदेश में आया है। तो वहीं देश के अन्‍य प्रदेशों दिल्‍ली, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल से भी निवेश आया है।

Fatehpur

देश के कोने कोने से प्रदेश में आ रहे निवेश में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्‍वरी का बड़ा योगदान है। मुख्‍यमंत्री के नेतृत्‍व में उन्‍होंने प्रदेश में रोजगार के अवसर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वरिष्‍ठ आईएएस ने औद्योगिक स्‍थापना के लिए कई महत्‍वपूर्ण कार्य किए हैं। इनमें अधिक से अधिक प्र‍क्रिया को ऑनलाइन किया गया है। फतेहपुर में इसका बड़ा असर देखने को मिला है।

Fatehpur

मयूर माहेश्‍वरी ने फतेहपुर के लिए काफी कुछ किया है। उन्‍होंने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली जैसी कई सुविधाओं को दुरुस्‍त कराने का कार्य किया है। आगरा सम्‍मलेन के जरिए प्रदेश भर में बढ़ रहे निवेश और सरकार की योजनाओं को जानने का अवसर मिला है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने औद्योगिक विकास के लिए जो खाका तैयार किया है, वह अपने आप में प्रदेश का भविष्‍य है। हमारा लघु उद्योग भारती संगठन इसे जमीन पर उतारने के लिए हर तरह से काम करेगा।