27 अक्टूबर जुमे को पुराना शहर में निकलेगा जुलूस-ए-गौसिया

जुलूस के रास्ते दुरुस्त कराने की मांग

बरेली। बड़े पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी गौस पाक की याद में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जुलूसे गौसिया सैलानी रज़ा चौक से 27 अक्टूबर जुमे को शाम 5 बजे निकाला जाएगा। जिसमें नए व पुराने शहर की लगभग 80 अंजुमनों शिरकत करती है।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलूसे गौसिया अंजुमन गौस-ओ-रज़ा (टीटीएस) के तत्वाधान में दरगाह आला हज़रत प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व बानी-ए- जुलूस सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की कयादत में निकाला जाएगा। जुलूस की तैयारियों को लेकर आज बैठक सैलानी रज़ा चौक पर हुई। यहां अंजुमन गौस ओ रज़ा (टीटीएस) के सदर हाजी शरिक नूरी ने नगर निगम से जुलूस के रास्तों को दुरुस्त कराने,साफ-सफाई के अलावा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट सही कराने की मांग की। आगे बताया कि जुलूस सैलानी रज़ा चौक से शुरू होकर अपने तयशुदा रास्तों से शुरू होकर देर रात सैलानी रज़ा चौक पर खत्म होगा। सभी अंजुमनों से जुलूस में समय से शामिल होने की अपील की। अंजुमन के सचिव अजमल नूरी व परवेज नूरी ने बताया कि जुलूस की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। जुलूस शरई दायरे में रहकर बिना डीजे के निकाला जाएगा। डीजे वाली कोई भी अंजुमन जुलूस में शामिल नही की जाएगी।
नए शहर की अंजुमने टीटीएस कार्यकारणी सदस्य शाहिद खान नूरी व जिलाध्यक्ष मंजूर रज़ा से सम्पर्क करे। बैठक में मुस्तफा नूरी,शाहिद नूरी,औरंगजेब नूरी,वामिक रज़ा,वसीम रज़ा,ताहिर अल्वी, शुएब रज़ा,अफजालउद्दीन आदि लोग शामिल रहे।