बस्ती: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को श्री रामरेखा मंदिर परिसर में नवदम्पत्ति जोड़ों ने सात फेरे लिए। सामूहिक विवाह के अंतर्गत चार ब्लॉक हरैया, विक्रमजोत, दुबौलिया, परशुरामपुर और नगर पंचायत हरैया को मिलाकर कुल 351 जोड़ों ने सात फेरे लिए। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना समाज की समरसता एवं समरूपता का प्रतीक है। पहले गरीब परिवार के व्यक्ति बेटियों की शादी को लेकर काफी चितित रहते थे। यही नहीं बेटियों के जन्म से वह दुखी भी होते थे। गरीबों की इस समस्या के निदान के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है। विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्ति को गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वहन हेतु जीवन की नई पारी पर वर- वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामना दिया। विवाह के अंतर्गत विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी नवदंपतियों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक दूसरे को वरमाला पहनाया। प्रेशर कुकर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बॉक्स, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी आदि उपहार भी दिए गए।