बस्ती: वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शक्तिदेव पाठक को उनके सातवें पुण्यतिथि पर याद किया गया। ओरीजोत में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय प्रचार मंत्री एवं शक्तिदेव पाठक के पुत्र अनिल कुमार पाठक द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये उन्हें नमन किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उमाकान्त शुक्ल, सुरेश गौड़, अरविद पाठक, शिव प्रकाश सिंह, विनोद पाठक, अविनाश दूबे, प्रमोद ओझा, मनोज उपाध्याय, आशीष दूबे, उमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, सुधीर तिवारी, सुशील पाण्डेय विनय पाण्डेय, अरविन्द पाठक, सुनील पाठक, राकेश मिश्र, अवनीश चौरसिया, चन्द्र प्रताप पाल, मनसाराम आदि ने कहा कि शक्तिदेव पाठक दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी थे। उन्होने अधिवक्ता के रूप में अनेक लोगों को न्याय दिलाने में योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कविन्द्रनाथ चौधरी, दिनेश, धर्मराज, रजनीश यादव, गौरव चौधरी, प्रमोद वर्मा, चन्द्रभूषण द्विवेदी, श्रेयांश पाठक, राम अवध पाण्डेय, विनय पाण्डेय, अरविन्द चौधरी आदि शामिल रहे।